Quotation

September 1986

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

रेशम का कीड़ा अपना खोखला बुनता है और उसी में कैद हो जाता है। मकड़ी अपना जाला बुनती है और उसी में जकड़ कर बैठ जाती है। मनुष्य भी अपनी अहंता का विस्तार करता है और उसमें अवरुद्ध होकर भव-बंधन की जकड़ में त्राहि-त्राहि करता है। माया की गाँठ मनुष्य की बाँधता है और खोल भी लेता है।

लूथर किंग ने अमेरिका की काली बिरादरी में स्वाभिमान और स्वावलम्बन के बीज बोते रहे। वे चोट पर चोट खाते रहे, किन्तु उनके अथक प्रयत्नों ने वह स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे अमेरिका के हब्शी अब वैसी दयनीय दुर्दशा से ग्रसित नहीं हैं, जैसे पहले थे।

साहस किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो, वह अपना गौरवशाली कर्तृत्व इस प्रकार प्रस्तुत करता है जिससे न केवल अपना, अन्यों का भला हो वरन् सारी दुनिया की स्थिति बदल जाय। कोलम्बस की कल्पना, योजना और चेष्टा ही थी, जिसने अमेरिका को खोज निकाला। यदि वह आलसी भाग्यवादियों गुमसुम संकोची लोगों की तरह बैठा रहता तो अमेरिका का नाम कोई देश इस पृथ्वी के नक्शे में सम्मिलित न हो सका होता। यही नेतृत्व है।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles