नगर की निर्विरोध मेयर (kahani)

February 1993

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

सन्त जुस्तान डीन फारसी लिटिल मदर के नाम से उस क्षेत्र में प्रख्यात थीं।

जब वे तेरह वर्ष की थीं तभी माता-पिता न रहे उन्हें अपने छोटे छः भाई बहिनों का पालन करके उन्हें स्वावलम्बी बनाना पड़ा। इस प्रयत्न में उनकी आयु का एक बड़ा भाग बीत गया।

जब भार हल्का हुआ तो लोगों ने उनके विवाह की चर्चा की उन्होंने कहा मेरे व्यक्तित्व का कण-कण मातृ भावनाओं से भरा है उसमें पत्नी तत्व विकसित होना संभव नहीं रहा।

वे सार्वजनिक जीवन में उतरी और अपने नगर निवासियों की कठिनाइयों को हल करने कराने में प्राणपण में जुटी रही। वे इतनी लोकप्रिय थी कि 69 वर्ष की आयु तक अपने नगर की निर्विरोध मेयर चुनी जाती रहीं।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles