इक्कीसवीं सदी -आगमन (kavita)

January 2000

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

इक्कीसवीं सदी ! है शुभ आगमन तुम्हारा। ‘युग-साधना-प्रखर’ से शुभ अवतरण तुम्हारा॥

भू पर तुम्हें उतारा, युगऋषि की कल्पना ने। त्म को सतत् सँवारा, सतयुग की कामना ने।

‘उज्ज्वल-भविष्य ‘ लाया, गतिमय चरण तुम्हारा। ‘युग-साधना-प्रखर’ से शुभ अवतरण तुम्हारा॥

आया समय सुनहरा, देवत्व जागने का। आलस्य त्यागने का, असुरत्व त्यागने का॥

सद्भावना से पुलकित अन्तःकरण तुम्हारा। ‘युग-साधना-प्रखर’ से शुभ अवतरण तुम्हारा॥

सद्बुद्धि का सुचिंतन , चंदन महक रहा है।, उत्कृष्ट-आचरण को जन-मन ललक रहा है॥

आदर्श कर रहे हैं , अब अनुकरण तुम्हारा। ‘युग-साधना-प्रखर’ से शुभ अवतरण तुम्हारा॥

गत हैं कुरीतियाँ अब, निःशेष कुप्रथाएँ । पाखंड , अंधविश्वासों की छँटी घटाएँ॥

है सद्विवेक सम्मत् , हर आचरण तुम्हारा। ‘युग-साधना-प्रखर’ से शुभ अवतरण तुम्हारा॥

सहकार, स्नेह, सेवा सद्वृत्तियाँ उभरतीं। मानव में ‘देव’ भू पर है ‘स्वर्ग’को सँवरती॥

वसुधैव कुटुम्बकम् है सद्वत वरण तुम्हारा। ‘युग-साधना-प्रखर’ से शुभ अवतरण तुम्हारा॥

*समाप्त*


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles






Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118