शरीर में सबसे उत्तम कौन से अंग हैं? (Kahani)

December 1972

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

किसी जिज्ञासु ने एक ज्ञानी से पूछा शरीर में सबसे उत्तम कौन से अंग हैं?

ज्ञानी ने उत्तर दिया- दिल और जीभ। जिज्ञासु ने दूसरा प्रश्न पूछा - शरीर में सबसे निकृष्ट अंग कौन से हैं? ज्ञानी ने फिर वही उत्तर दिया- दिल और जीभ। जिज्ञासु के असमंजस को दूर करते हुए ज्ञानी ने समझाया, जो दिल प्रेम भरा है और जो जीभ मीठी है वह जीवन की सर्वोत्तम निधि है पर यदि जुबान कड़ुई और दिल निष्ठुर हो तो उसे सबसे निकृष्ट समझना चाहिये।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles