Quotation

September 1970

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

जब तक पूर्णतया विवेक से मार्गदर्शन नहीं होता, मनुष्य पशु से कुछ ही अच्छा रहता है। मानवीय आवश्यकताओं की वृद्धि और परिष्कार के लिए जब अतीत के अनुभवों का भी उपयोग होगा मनुष्य तभी पूर्ण बनेगा।

-थियोडोर ड्राईसर

24 नवम्बर 50 को रोजारिका (मैक्सिको) के एक कारखाने में आग लग गई, जिसमें गैसें बनती हैं। आग लगने से हाइड्रोजन सल्फाइड विशाल मात्रा में छा गई। उस पर तुरन्त काबू पाने के प्रयत्न में भी लगभग आधा घण्टा लग गया और उतनी ही देर में 22 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 350 लोगों को अस्पताल जाना पड़ा।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles