गायत्री महाविज्ञान (तृतीय भाग)

स्वर बदलना

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>


कुछ विशेष कार्यों के सम्बन्ध में स्वर शास्त्रज्ञों के जो अनुभव हैं उनकी जानकारी सर्व साधारण के लिये बहुत ही सुविधा जनक होगी। बताया गया है कि प्रस्थान करते समय चलित स्वर के शरीर भाग को हाथ से स्पर्श करके उसी चलित स्वर वाले कदम को आगे बढ़ा कर (यदि चन्द्र नाड़ी चलती है, 4 बार और सूर्य स्वर है, तो 5 बार उसी पैर को जमीन पर पटक कर) प्रस्थान करना चाहिए। यदि किसी क्रोधी पुरुष के पास जाना है तो अचलित स्वर (जो स्वर न चल रहा हो) के पैर को पहले आगे बढ़ा कर प्रस्थान करना चाहिये, और अचलित स्वर की ओर उस पुरुष को करके बातचीत करनी चाहिये। इस रीति से उसकी बढ़ी हुई उष्णता को आपका अचलित स्वर की ओर का शान्त भाग अपनी आकर्षक विद्युत से खींच कर उसे शान्त बना देगा और मनोरथ में सिद्धि प्राप्त होगी। गुरु मित्र, अफसर, राज दरबार से जब कि बाम स्वर चलित हो तो वार्तालाप या कार्यारम्भ करना ठीक है।

कई बार ऐसे अवसर आते हैं जब कार्य अत्यन्त ही आवश्यक हो सकता है किन्तु उस समय स्वर विपरीत चलता है। तब क्या उस कार्य किये बिना ही बैठे रहना देना चाहिये? नहीं, ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जिस प्रकार जब रात को निद्रा आती है, किन्तु उस समय कुछ काम करना आवश्यक होता है तो चाय आदि किसी उत्तेजक पदार्थ की सहायता से शरीर को चैतन्य करते हैं। उसी प्रकार हम कुछ उपायों द्वारा स्वर को बदल भी सकते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही नियम लिखे जाते हैं—

1— जो स्वर नहीं चल रहा है, उसे अंगूठे से दबायें और जिन नथुने से सांस चलती है उससे हवा खींचें, फिर जिससे श्वांस खींची है उसे दबा कर पहले नथुने
       से यानी जिस स्वर को चलाना है उससे श्वांस छोड़ें। इस प्रकार कुछ देर तक बार बार करें। श्वांस की चाल बदल जावेंगी।

2— जिस नथुने से श्वांस चल रहा हो, उसी करवट लेट जावें, तो स्वर बदल जावेगा। इस प्रयोग के साथ पहला प्रयोग करने से स्वर और भी शीघ्र बदलता
       है।

3— जिस तरफ का स्वर चल रहा हो, उस ओर की कांख (बगल) में कोई सख्त चीज कुछ देर दबा कर रखो तो बदल जाता है। पहले और दूसरे प्रयोग के
       साथ वह प्रयोग भी करने से शीघ्रता होती है।

4— घी खाने से वाम स्वर और शहद खाने से दक्षिण स्वर चलना कहा जाता है।

5— चलित स्वर में पुरानी स्वच्छ रुई का फोहा रखने से स्वर बदलता है।

बहुधा जिस प्रकार बीमारी की दशा में शरीर को रोग मुक्त करने के लिए चिकित्सा की जाती है, उसी प्रकार स्वर को ठीक अवस्था में लाने के लिये इन उपायों को काम में लाना चाहिये।



<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118