न्यूजीलैण्ड के दो नन्हें जीव (Kahani)

November 1972

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

न्यूजीलैण्ड के दो नन्हें जीव-त्यूआतूरा तथा श्यामा- हमारे सम्मुख-’अच्छे पड़ोसियों का आदर्श’ अत्यन्त सुन्दर व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करते हैं। त्यूआतूरा एक प्रकार की छिपकली होती है और श्यामा समुद्री चिड़िया। ये दोनों एक ही घोंसले में रहती हैं। त्यूआतूरा सारे दिन आहार की खोज में इधर-उधर घूमती रहती है और दिन ढले घोंसले में आती है। श्यामा का स्वभाव है कि वह दिन भर सोती है और त्यूआतूरा के आते ही भोजन की खोज में निकल जाती है। दोनों के इस मूक समझौते में कभी कोई व्यवधान नहीं आता।

इतना ही नहीं, ये दोनों एक दूसरे की सुविधाओं का भी ध्यान रखती हैं। त्यूआतूरा अन्य छिपकलियों की भाँति अधिक अण्डे नहीं देती तथा श्यामा भी सहेली का ध्यान रखते हुए बहुत कम अंडे देती है। परिणामतः आवास में कठिनाई नहीं पड़ती। इतना ही नहीं, जब एक घर से बाहर रहती है तो दूसरी उसके अंडे-बच्चों की देखभाल करती रहती है।

एक हम हैं जो मनुष्य-मनुष्य में भेद-भाव करते हैं। पड़ौसियों के साथ द्वेष, कटुता और मनोमालिन्य युक्त व्यवहार करते हैं। दूसरी ओर उपरोक्त दो भिन्न जातियों के प्राणी हैं जो परस्पर स्नेह, सहयोग का ऐसा आदर्श उपस्थित करते हैं।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles