अब निराशा से भरा कोई न होगा (kavita)

May 2000

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

झर रही हैं देव संस्कृति की सजल शीतल फुहारें, अब धरित्री पर निराशा से भरा कोई न होगा।

जो प्रवासी जन अभी तक मूल संस्कृति से कटे थे, थे अपरिचित से परस्पर, जो बहुत बिखरे-बँटे थे,

जी रहे थे जो अकेले-से सुरक्षा की कमी में, जो नहीं अपनत्व पाते थे वहाँ के आदमी में,

भूमि से आकाश तक अब यज्ञमय सब कुछ हुआ है, अब कहीं असहाय आतंकित डरा कोई न होगा।

अब न धरती का सुरक्षा-कवच दुर्बल और होगा, माँ समझने का प्रकृति को, एक नूतन दौर होगा,

फिर न उसकी शक्तियों को और दोहन हो सकेगा, वायु जल अथवा धरा का फिर न शोषण हो सकेगा,

जल न पायेंगी वनस्पतियाँ, न झुलसेंगी लताएँ, उपवनों में फूल मुरझाया झरा कोई न होगा।

फिर प्रखरता और पावनता मिलेंगे, एक होंगे, गाँव देवालय बनेंगे, नागरिक फिर नेक होंगे,

शाँति सरिता में बहेगी, प्यार पर्वत से झरेगा, स्नेह-समता-लोकहित का भाव हृदयों में भरेगा,

फिर नहीं होगा कहीं अन्याय का ताँडव भयंकर, हर जगह सद्भाव होगा, दूसरा कोई न होगा।

*समाप्त*


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles






Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118