देवताओं का युग (कहानी)

July 1987

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

तब देवताओं का युग था। मनुष्य नया-नया ही गढ़ा गया था। उन दिनों प्राणी और पदार्थ देव-व्यवस्था के अनुरूप अपने-अपने काम चलाते थे।

आदमी ने लकड़ी काटी और उनका गट्ठा बाँधा। शाम हो चली थी, आदमी ने गट्ठे से कहा— "चलो घर चलें, सो वह पीछे-पीछे चलने लगा। कुछ दूर चलने के बाद वह आदमी सोचने लगा। क्यों न मैं इस बोझ पर सवारी गाँठ लूँ और बिना परिश्रम क्यों न घर पर जा पहुँचू? आदमी ने वैसा ही किया, वह गट्ठे को सवारी बनाकर उस पर लद बैठा।"

गट्ठे ने चलने से इंकार कर दिया। फिर उसने ऐसी हठ पकड़ी कि पीठ पर बिठाकर चलना तो दूर, वह पीछे-पीछे जाने के लिए भी रजामन्द न हुआ और अड़कर बीच रास्ते में बैठ गया।

आदमी को क्रोध आ गया। उसने कहा— 'ठहर, मूर्ख! अभी तेरी अकल दुरुस्त करता हूँ। तो उसने एक डंडे से बोझ को पीटना शुरू कर दिया। बाँधने वाली रस्सी टूट गई और सारी लकड़ियाँ इधर-उधर छितर कर बिखर गई।"

झंझट बढ़ा तो हंगामा सुनकर देवता लोग जमा हो गए। पूरी बात समझने में उन्हें देर न लगी। फैसला यह हुआ कि आलसी आदमी इस योग्य नहीं कि गट्ठा उसका कहना माने और सहायता करे। भविष्य में आदमी को ही गट्ठा सिर पर रखकर चलना पड़ा करेगा।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles