जार्ज इस्टमैन (Kahani)

February 1987

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

न्यूयार्क के जार्ज इस्टमैन बड़े धनवान और अध्यवसायी थे। उनकी सूझबूझ वैज्ञानिक स्तर की थी। यों उनने साइंस का क्रमबद्ध अध्ययन नहीं किया था जो भी उनने फोटोग्राफी के क्षेत्र में इतने अधिक आविष्कार किये जिनका लाभ आज तक सारा संसार उठाता चला आ रहा है। उनमें विश्व विख्यात कोडक फोटो कम्पनी का निर्माण किया और अरबों डॉलर कमाये। उनके परामर्श का लाभ उठाकर अन्य समझदारों ने भी आशातीत प्रगति की।

इस्टमैन ने अपना कोई फोटो नहीं खिंचवाया था एक बार एक पत्रकार ने उनसे अपनी पत्रिका में छापने के लिए फोटो माँग। उत्तर था मैंने अपना चित्र कभी खींचा या खिंचवाया ही नहीं। जब मैं जीवित मौजूद हूँ तो किसी को चित्र देखने की आवश्यकता क्यों पड़े। मेरा चित्र नहीं चरित्र ही देखने और सीखने योग्य है।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles