श्रेय पथ पर चल सका (kahani)

April 2001

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

वीतराग शुकदेव जी के मुँह से राजा परीक्षित ने भागवत् पुराण की कथा सुनकर मुक्ति प्राप्त की थी। यह बात एक धनवान व्यक्ति ने सुनी तो उसके मन में भागवत पर बड़ी श्रद्धा हुई और वह भी मुक्ति के लिए किसी ब्राह्मण से कथा सुनने के लिए आतुर हो उठा।

खोज की तो भागवत के एक बहुत बड़े विख्यात पंडित जी मिले। कथा-आयोजन का प्रस्ताव किया तो पंडित जी बोले, यह कलियुग है। इसमें धर्मकृत्यों का पुण्य चार गुना कम हो जाता है, इसलिए चार बार कथा सुननी पड़ेगी। चार बार कथा-आयोजन की सलाह देने का कारण था पर्याप्त दान-दक्षिणा। पंडित जी को फीस देकर धनी व्यक्ति ने चार भागवत सप्ताह सुने, परंतु लाभ कुछ नहीं मिला। धनी एक उच्चकोटि के संत से मिला। भागवत सुनने का लाभ परिक्षित कैसे ले सके और मुझे क्यों नहीं मिला। संत ने इसका कारण बताया, “परीक्षित मृत्यु को निश्चित जानकर संसार से पूर्णतया विरक्त होकर कथा सुन रहे थे और मुनि शुकदेव सर्वथा निर्लोभी रहकर कथा सुना रहे थे। उस कसौटी पर तुम दोनों ही असफल रहे।”

जिस किसी को भी ज्ञान-उपदेश उपदेश अथवा सत्परामर्श के रूप में सुनने को मिला है, वही श्रेय पथ पर चल सका है।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles