गलत आदत (Kahani)

February 1997

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

गलत आदत यदि एक बार पड़ जाए, तो बाद में छूट जाने पर भी उसका खामियाजा कभी-कभी भुगतान पड़ सकता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन जब छोटे थे, तभी से उन्हें गप्पे हाँकने की आदत थी। लोग उनका बातों पर सहसा विश्वास नहीं करते थे।

किन्तु बड़े होने पर योग्यता और लोकप्रियता के कारण वे अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिये गये।

राष्ट्रपति होने के बाद वे अपनी ननिहाल गए वहाँ वृद्धा नानी से मिले और बोले-”मैं अबकी बार अध्यक्ष चुन लिया गया हूँ नानी।”

नानी ने पूछा-”किसका?” विल्सन ने कहा-”अमेरिका का।”

बूढ़ी नानी बड़े जोरों से ठहाका लगाकर हँस पड़ी और बोली-

“अरे विल्सन तू बूढ़ा होने को आया, पर तूने अभी गप्पे मारने की आदत नहीं छोड़ी।”


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles