Quotation

January 1942

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

पवित्र आदमी की शक्ति अपार है। उसे कौन माप सकता है। वह अनन्त है, वह ईश्वरीय लाल है, पवित्रता ही व्यक्तित्व प्राप्ति का राज मार्ग है।

खुशखबरी!!!

अब तो संस्कृत से कोरे, केवल हिन्दी जानने वाले आयुर्वेद-परीक्षा पास कर सकते हैं।

चिकित्साचन्द्रोदय प्रथम भाग

आयुर्वेद-विद्या पीठ प्रयाग की उत्तमा-परीक्षा में शामिल!

चिकित्साचन्द्रोदय 7 भाग

भारतीय विद्वत्परिषद, अजमेर की वैद्य, वैद्यभूषण, कविराज और भिषगाचार्य-

परीक्षा में मुकर्रर!

अब क्यों चूकते हो?

जब कि प्रयाग ओर अजमेर वगैरह अनेक स्थानों में

चिकित्साचन्द्रोदय

पढ़ कर परीक्षा दी जा सकती है। अनेक लोग चिकित्साचन्द्रोदय 7 भाग पढ़ कर आयुर्वेद की कितनी ही परीक्षाओं में पास हो गये। आयुर्वेदाचार्य-परीक्षा में कई विद्यार्थी संस्कृत में परीक्षा देने वालों से ऊँचे नम्बरों से पास हुए।

गुरु या उस्ताद की जरूरत नहीं!

अगर आप हिन्दी मिडिल या नार्मल परीक्षा पास हैं, तो शोक से बिना किसी उस्ताद के चिकित्साचन्द्रोदय पढ़िये और अजमेर की भारतीय विद्वत परिषद से लिखा-पढ़ी कीजिये। आपको परीक्षाओं की पुस्तकें मालूम हो जावेंगी। आप निस्सन्देह डिग्री प्राप्त कर लेंगे, बड़ी आसानी से ऊँची से ऊँची परीक्षा में कामयाब होंगे।

कीमत

चिकित्साचन्द्रोदय 1 ला भाग 3)

“ 2 रा भा ग5)

“ 3 रा भाग 4)

“ 4 था भाग 4)

“ 5 वाँ भाग 5)

“ 6 ठा भाग 3)

“ 7 वाँ भाग 10)

=========

35/-)

नोट- एक साथ 7 भाग खरीदने से 6/-) कमीशन मिलेगा। यानी 28/-) लगेंगे।

1/-) पैकिंग चार्ज होगा। कुल 29/-) लगेंगे।

पता-हरिदास एण्ड कम्पनी, मथुरा।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles