Quotation

April 1948

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

जिसके पास कुछ नहीं है वह गरीब नहीं कहा जा सकता। गरीब तो वह है जिसकी अभिलाषा अधिक है।

*****

आदम के लिए स्वर्ग घर था उसके वंशजों में भले आदमियों के लिए घर ही स्वर्ग है।

*****

जब तक तुम घमण्ड को छोड़ कर बच्चों की तरह सरल नहीं हो जाते जब तक तुम्हारा प्रवेश स्वर्ग के राज्य में नहीं हो सकता।

*****

दरिद्रता को कुछ वस्तुओं की आवश्यकता रहती है। विलासिता को अनेक वस्तुओं की और तृष्णा को समस्त वस्तुओं की।

----***----


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: