चार प्रकार के मनुष्य

February 1971

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

रामकृष्ण परमहंस अपने शिष्यों के साथ टहलते हुए एक नदी के तट पर पहुँचे। वहाँ मछुए जाल फेंक कर मछलियाँ पकड़ रहे थे। एक मछुए के पास स्वामीजी खड़े हो गये और शिष्यों से कहा ‘तुम लोग ध्यान पूर्वक इस जाल में फंसी मछलियों की गतिविधि देखो।

शिष्यों ने देखा कि कुछ मछलियां तो ऐसी है जो जाल में निश्छल पड़ी है उन्होंने निकलने की कोई कोशिश ही नहीं की, कुछ मछलियां निकलने की कोशिश तो करती रही पर निकल नहीं पाई’ और कुछ जाल से मुक्त होकर पुनः जल में क्रीडा करने लगी।

परमहंस ने शिष्यों से कहा-’ जिस प्रकार मछलियां तीन प्रकार की होती है उसी प्रकार मनुष्य भी तीन प्रकार के होते हैं। एक श्रेणी उनकी है जिनकी आत्मा ने बन्धन स्वीकार कर लिया है और इस भव-जाल से निकलने की बात सोचते ही नहीं, दूसरी श्रेणी ऐसे व्यक्तियों की है जो वीरो की तरह प्रयत्न तो करते हैं पर युक्ति से वंचित ही रहते हैं और तीसरी श्रेणी उन मनुष्यों की है जो चरम प्रयत्न द्वारा आखिर मुक्ति प्राप्त कर ही लेते हैं।’

परमहंस की बात समाप्त हुई जान एक शिष्य बोला -’गुरुदेव! एक चौथी श्रेणी भी है जिसके सम्बन्ध में आपने कुछ बताया ही नहीं ।’

‘ हाँ चौथी प्रकार की मछलियों की तरह ऐसी महान आत्माएं भी होती है जो जाल के निकट ही नहीं आती फिर उनके फंसने का प्रश्न ही नहीं उठता।’


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles