VigyapanSuchana

August 1971

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

यज्ञ सम्मेलनों के लिये केन्द्र को सहयोग कैसे दें?

(1) सक्रिय शाखायें, एवं प्रभावशाली परिजन अपने प्रभाव क्षेत्र में कार्यक्रम निर्धारण के लिये अन्य शाखाओं का सहयोग करें।

(2) अपने-अपने जिलों की सड़कों के नक्शे (रोड मैप) पी. उब्लू. डी, जिला परिषद, ब्लॉक अथवा अन्य उपयुक्त सूत्रों से प्राप्त करके भेजे।

(3) जो परिजन कम से कम दो माह का अवकाश निकाल सकते हैं और नीचे लिखे कार्य कर सकते हैं वह पत्र व्यवहार करें। अपने परिचितों में भी कोई उपयुक्त व्यक्ति हो तो उनके लिये भी लिखें।

(1) यज्ञ एवं संस्कार आदि कर्मकाण्ड तथा प्रशिक्षण दिये जाने पर छाया मित्रों और प्रदर्शनी चित्रों का व्याख्या सहित प्रदर्शन।

(2) कोई साज बजाने और गाने की क्षमता सम्पन्न परिजन।

(3) ड्राइवर जो थोड़ा दखल मिस्त्रीगीरी में भी रखते हों।

पत्र व्यवहार में अलग कागज पर विवरण लिखें। छुट्टी लेकर आने वाले परिजन यह सूचना दें कि वह किन-किन महीनों में अवकाश लें सकेंगे तथा उन्हें सूचना कितने दिन पहले मिलनी चाहिए।

-लीलापत शर्मा


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles