एडवोकेट, हाईकोर्ट इलाहाबाद क्या कहते हैं?

February 1942

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

मैंने अपने जीवन में पहली बार ही आधुनिक पद्धति से औषधियां तैयार करने वाले सब संचारक कंपनी लिमिटेड मथुरा के कारखाने को देखा। जितनी स्वच्छता और तत्परता से यहाँ पर औषधियां तैयार करके संग्रह की जाती हैं, उसे देखकर मैं आश्चर्य में रह गया। औषधियां सुयोग्य वैद्य की अध्यक्षता में तैयार होती हैं। कंपनी ने अकथनीय सफलता प्राप्त की है। यदि आयुर्वेदिक औषधियां तैयार करने की ऐसी अन्य कंपनियाँ हमारे यहाँ होती, तो हमारे लिये एक सौभाग्य का विषय होता। मैं कंपनी की भविष्य में अधिक सफलता और पं. क्षेत्रपाल जी शर्मा के दीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।

-एन. उपाध्याय, एडवोकेट


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles