महात्मा गाँधी के प्रति (कविता)

September 1940

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

(रचयिता- श्री रामनाथ गुप्त)

अहे विकृत युग के विरोध चिर! उज्ज्वल अवरोध पतन के!
सहस्रांशु कर से विकसाते मानस-वारिज जन-जन के!

गरज उठे कितने मुसोलिनी! तड़प उठे कितने हिटलर!
साक्षी बन कर देख रहे हैं भूधर-सिन्धु, धरा-अम्बर।

कण-कण शोणित-सिक्त विश्व का रुदन कर रहा है कह कर-
“और न रुधिर बहे संगर में, मरे न प्रभु का प्यारा नर,

सजें न रण के साज लहर पर, उड़ें न वायुयान विषधर,
रक्त -माँस-सज्जा-मण्डित वह मृत्यु न चले विजय रथ पर;”

पीड़ित युग की इस पुकार के तुम्हीं एक प्रतिनिधि भूपर,
दानव के साम्राज्य क्षेत्र में तुम्हीं एक मानव भूपर;

तुम अनेक में एक, भ्रमों में शुचि विवेक की कलित किरन;
असुरावृत इस अवनीतल में तुम्हीं सुर-सदन गहन;

बीते युग के सार और तुम नवयुग की आधार-शिला;
वर्तमान के यौवन-जिससे जरा जीर्ण संसार खिला।

कर्मयोग-विज्ञान-भक्ति की सरल समन्वय की रेखा-
-खिंची हुई तब भव्यानन पर आँख खोल जग ने देखा।

नयन-नीलिमा से बहती जगती में विप्लव की बिजली;
भृकुटि भंगिमा से हिलती जड़-जीण पुरातन की अवली;

वाणी की गरिमा में जलती जीवन की जगमग ज्वाला;
तप की महिमा से उठती जग शीतल सजल मेघ-माला।

उच्च हिमालय प्रेमामय है! गंगा की शतशः धारें-
फूट रही हैं, बुझा रही हैं झोंपड़ियों अंगारे;

विभु की व्यापकता से तुम निज युग हस्तों में निधियाँ ले-
प्रकृति विधात्री के लेखों से शाश्वत उज्ज्वल विधियाँ ले-

मंगलमय मानवता के तुम तन्मय हो फिर सिरजन में,
खिंची ज्योति की रेख आज तो सघन तमोमय मन-मन में।

-प्रताप

*समाप्त*


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118