कुसुम कली (कविता)

September 1940

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

(श्री लक्ष्मी)

जीवन की मधुमय बेला में,
मैं शाँति-पाठ पढ़ने आई।

बलिहार हो गये दीवाने,
लख कर मेरी कोमलताई॥

साथी ने अपने अंक बीच,
मेरी शुचि सुषुमा विखराई।

मैं हँसी देख निज विभव मंजु,
विरदों ने गुण-गाथा गाई॥

दो दिन की चमक-दमक थी वह,
उस क्षण न समझ मैंने पाई।

अन्तिम परिणाम निहार स्वयं,
विवरण पर अपने पछताई॥

मैं श्रेयहीन हो गई अन्त में,
हो अधीर, अतिशय रोई।

सुख समय रही सबको होकर,
दुख में न बना अपना कोई॥


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118