VigyapanSuchana

June 2000

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

दक्षिण भारतीय भाषाओं का विशिष्ट प्रशिक्षण

गायत्री परिवार द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों, व्याख्याताओं को तमिल, तेलगू एवं कन्नड़ भाषाओं में डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए भारतीय भाषा संस्थान मैसूर भेजा जाना हैं।

इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि इस माह (जुलाई से अप्रैल) होगी। इस प्रशिक्षण में भेजने के लिए सभी प्राँतों से ऐसे शिक्षकों, व्याख्याताओं का चयन किया जाएगा, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् शाँतिकुँज के निर्देशन में समय-समय पर दक्षिण भारत में समयदान कर सकेंगे।

प्रशिक्षण- अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को उनका वर्तमान वेतन तथा उसके अतिरिक्त 800 रु. स्टाइपैड के रूप में भारतीय भाषा संस्थान मैसूर प्रदान करेगा। स्थान सीमित हैं।

(1) शिक्षक-व्याख्याता का नाम (2) विद्यालय जहाँ कार्यरत है पते सहित (3) शैक्षणिक योग्यता (4) विषय-स्नातक स्तर एवं स्नातकोत्तर स्तर (5) अध्यापन का अनुभव वर्षों में (6) गायत्री मिशन से कब से जुड़े है?

चयनित शिक्षक/व्याख्याताओं को जुलाई 2000 में भारतीय भाषा संस्थान मानव गंगोत्री मैसूर में उपस्थित होना होगा। जानकारी उन्हें पत्र द्वारा शाँतिकुँज से मिलेगी।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles