स्वामी दयानन्दजी

January 1963

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

स्वामी दयानन्दजी अपने गुरु के आश्रम की झाडू लगाते, आश्रम का पानी भरने से लेकर सभी काम वे स्वयं करते। एक दिन जल्दीबाजी में किसी दूसरे काम में लग जाने से झाडू तो निकाल दिया किन्तु कूड़े को एक ओर लगा दिया सोचा बाद में फेंक देंगे। बाहर से तो विरजानन्द जी अन्धे थे किन्तु उनकी अंतर्दृष्टि से दयानन्द जी की यह ढिलाई और बाद के लिए काम को टाल देने की बात कैसे छिप सकती थी? कुटिया में प्रवेश करते समय गुरुजी का पैर कूड़े के ही ढेर पर पड़ गया। अब तो दयानन्दजी पर वह मार पड़ी जिसका ठिकाना नहीं। उस समय लगी एक चोट का निशान हमेशा के लिए स्वामी जी के कन्धे पर बना रहा। किन्तु दयानन्दजी ने कहा- “गुरुदेव? मेरा शरीर कितना कठोर है आपके दुबले पतले कोमल हाथों में बड़ी चोट लगी होगी। आप इस तरह मुझे न मारा करें।” और वे गुरुदेव के पैर दबाने लगे।

विरजानन्दजी तो शिष्य को सहन शीलता का पाठ पढ़ा रहे थे। महर्षि की निगाह जब कभी अपने शरीर पर लगे उस चोट के निशान पर पड़ती अथवा कोई पूछता-”महाराज यह चोट कैसे लगी।” तो उनकी आँखें भर आतीं, गुरुदेव की याद करके और कहते-”यह गुरुदेव के उपकार की स्थूल निशानी हैं।”


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles