चार आवश्यक सूचनाएँ

January 1980

Read Scan Version
<<   |   <  | |   >   |   >>

1. बसन्त पर्व का दस दिवसीय साधना सत्र 15 जनवरी से 23 जनवरी तक है। उसमें अनुष्ठान करने वाले आगन्तुक स्वीकृतियाँ प्राप्त कर रहे हैं।

2. उन्ही दिनों 16 से 23 तक का एक विशेष परामर्श सत्र रखा गया है जिसमें प्राणवान परिजनों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तुत पंच वर्षीय योजना कार्यान्वित करने के सम्बन्ध में विशेष विचार विनियम करने के निमित्त बुलाया गया है। जो आ सकें नाम नोट करा दें।

3. इस वर्ष 16 फरवरी को सूर्यग्रहण है वह उत्तर प्रदेश में तो खण्ड ग्रास दीखेगा व अन्यत्र खग्रास रहेगा। अपने ढंग का यह अनौखा और दूरगामी परिणाम उत्पन्न करने वाला ग्रहण है। उस दिन अखण्ड गायत्री जप की तैयारी सर्वत्र की जानी चाहिए।

4. 22 जनवरी को बसन्त पर्व इस बार अधिक भाव श्रद्धा एवं तत्परता के साथ मनाया जाय। उस दिन सदैव की तरह अखण्ड जप यज्ञ आदि हों, जहाँ शक्ति पीठें बनने में अड़चन प्रतीत होती और बिलम्ब लगता दीखता हो वहाँ प्रज्ञा पीठ बनाने के लिए निश्चय बदला जा सकता है। इस बसन्त की प्रधान उपलब्धि शक्ति पीठ सम्बन्धी सुनिश्चित कदम उठाना है। प्रतीक्षा में समय न गँवाया जाय।


<<   |   <  | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles