Quotation

April 1995

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

गायत्री परिवार की ग्रामीण चिकित्सा सेवा

इस पूर्णाहुति वर्ष में मिशन द्वारा 70,000 गाँवों में चिकित्सा सहायता पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए चुने हुए गाँवों में जहाँ चिकित्सक या स्वास्थ्य निरीक्षक नहीं पहुँच पाते, कैम्पस् आयोजित किये जायेंगे तथा नेत्रदान यज्ञ से लेकर बाल रोग निदान व उपचार नारी रोगों की चिकित्सा निष्णात चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। चिकित्सक बन्धुओं अपेक्षा है कि वे स्वयं तथा अपने परिचय की फार्मेस्युटीकल कम्पनियों के माध्यम से अधिक से अधिक दवाएँ शान्तिकुञ्ज तंत्र को उपलब्ध कराएँ ताकि पोषण व रोगों की रोकथाम की व्यवस्था का ग्रामीण भारत की दरिद्र नारायण की सेवा का प्रयोजन पूरा हो सके। चिकित्सकों से समयदान की भी अपेक्षा की जा रही हैं। वे संभव हो तो एक सप्ताह से लेकर एक माह का समयदान आगामी 7 माह में इस पुनीत-पुण्य कार्य हेतु दें। इसके लिए ग्रामीण चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ शान्तिकुञ्ज हरिद्वार से संपर्क करें। प्रथम इसी अप्रैल माह से आँवलखेड़ा गुरुवर की जन्मभूमि के आसपास के 700 गाँवों से आरंभ किया जा रहा है।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles