मेयर लागाडिया (kahani)

September 1978

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

न्यूयार्क के एक प्रसिद्ध मेयर लागाडिया को जो सुप्रबन्ध के लिए प्रसिद्ध थे− पुलिस अदालत के मुकदमों में बड़ी रुचि थी। इसलिए वे अकसर पुलिस के मुकदमों की अध्यक्षता स्वयं किया करते थे।

एक दिन पुलिस ने एक चोर पर मुकदमा चलाया कि उसने एक रोटी चुराई है।

मेयर ने निर्णय सुनाया, “चूँकि अपराधी ने चोरी की है इसलिए उस पर दस डालर अर्थदण्ड किया जाता है” और तुरन्त उसने अपनी जेब से दस डालर निकाल कर अपराधी को दे दिए− ‘यह रहा तुम्हारा दंड’ फिर वे उपस्थिति जनों की ओर उन्मुख हुए एक क्षण सभी पर दृष्टि दौड़ाई फिर बोले− “साथ ही न्यायालय में उपस्थित हर व्यक्ति पर भी आधा डालर अर्थदंड किया जाता है क्योंकि आप सब एक ऐसे समाज में रहने के अपराधी हैं, जिसमें एक भूखे मनुष्य को अपनी रोटी की चोरी करनी पड़ती है।”

----***----


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles