सनातन जैन

March 1940

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

यह जैन समाज का क्रान्तिकारी और शास्त्रोक्त सुधारवादी मासिक पत्र है, इसमें बालविवाह, वृद्ध विवाह जैसी हानिकारक कुरीतियों को मिटाने वाले और अन्तर्जातीय तथा विधवा विवाह जैसी लाभप्रद सुप्रथाओं का प्रचार करने वाले भावुक लेख होते हैं। दस्साओं को पूजाधिकार होने, विधवाओं की दुर्दशा को दूर करने का आँदोलन सायुक्तिक और सप्रमाण इसके द्वारा किया जाता है, समाज हितैषियों को 2) वार्षिक सहायता देकर इस पत्र को अवश्य मंगाना चाहिए। नमूना मुफ्त भेजा जा सकता है।

मैनेजर-सनातन जैन।

बुलन्दशहर

हिन्दी का सर्वांग सुन्दर जीवनोपयोगी सचित्र मासिक

‘महावीर’

सम्पादक- भुवनेन्द्र ‘विश्व’

पहली जून 40 को एक शानदार हास्य-अंक प्रकाशित करेगा जिसमें :- (1) बाल साहित्य के विद्वान लेखकों और कवियों की अनूठी रचनाएं (1) मनोरंजन और बाल शिक्षण की सुन्दर ‘सामग्री (3) मुर्दा दिलों में भी हंसी और गुदगुदी पैदा करने वाले कार्टूनों की भरमार रहेगी।

इसलिए अभी तक जो ग्राहक न हुए हों उन्हें आज ही 1 रु0 भेजकर महावीर का वार्षिक ग्राहक हो जाना चाहिए, अन्यथा।) आने में अकेला यह हास्य-अंक मिल सकेगा।

बहुत तादाद में अंक छप रहा है, अतः विज्ञापन दाताओं को चाहिए कि अभी से स्थान सुरक्षित करा लें। लेखकों को रचनाएं शीघ्र ही भेजनी चाहिएं।

अमर शहीद स्वामी श्रद्धानन्दजी की स्मृति में स्थापित हिन्दू जाति की शुभ गौरव-पताका को मुक्त गगन में फहराने वाला! निर्भीकता पूर्वक हिन्दू हितों के लिये लड़ने वाला!! शुद्धि का एकमात्र हामी! आर्य संस्कृति का सच्चा रक्षक!!! भारतीय स्वाधीनता का पुजारी!!!

सचित्र श्रद्धानन्द मासिक

अ॰ भारतीय श्रद्धानन्द शुद्धि सभा का मुख पत्र

मूल्य 2) रुपया वार्षिक।

इस पत्र का ग्राहक बनना प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य हैं।

‘श्रद्धानन्द’ के ग्राहक बनिये!

और बनाइए!!

मिलने का पता-

मैनेजर-’श्रद्धानन्द’

अद्वानन्द बाजार, देहली।

*****

सचित्र मासिक पत्र

माथुर वैश्य-संदेश

सम्पूर्ण पाठ्य सामग्री से परिपूर्ण

कीमत केवल 1 वार्षिक।

नमूना मुफ्त

मैनेजर-

मथुरा वैश्य सन्देश कार्यालय, आगरा।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: