मातृ लीलामृत- - परमवंदनीय माताजी का वह अंतिम प्रवास व उनके उद्गार

May 1995

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

अभी भी याद आते ही रोमांच हो उठता है, जब परम वंदनीय माता जी ने चित्रकूट अश्वमेध महायज्ञ के लिए 16 अप्रैल 94 को शासकीय विमान से प्रस्थान करते समय बहुत कुछ ऐसा कह दिया था जो आगे चलकर भवितव्यता बन गया। संक्षिप्त विदेश प्रवास से लौटकर विमानतल से सीधे कुरु क्षेत्र की यज्ञाश्र प्रवेश कि प्रक्रिया में 31 मार्च 1994 को भागीदार बनाने पहुँचे। चेहरे पर भव्य तेज व पास बिठाकर आगे की कई योजनाओं को उनने लिपिबद्ध कराया। यात्रा की थकान देखकर भी उनने पर्याप्त समय देकर आगे के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में रीति−नीति बता दी। एकाएक विमान के जॉलीग्रान्ट हवाई अड्डे से दिल्ली होकर सतना हवाई पट्टी के लिए रवाना होते समय वो बोली -'अब मैं शायद विमान यात्रा न कर पाऊँ, विमान की अब आवश्यकता भी क्या पड़ेगी?' वे मुस्कुरा दी- बोल उठीं मेरा मतलब है कि विमान से यह अन्तिम यात्रा है।' 'आगे कि अभी मत सोचो आकर विचार करेंगे।'

कहती रहीं- 'कहाँ गुरुदेव हमेशा तृतीय श्रेणी में सफर करते रहे। मेरे नन्हे बच्चों ने कितना परिश्रम किया है। गाँव-गाँव जाकर रजवन्दन कार्यक्रम करने एवं यज्ञ व्यवस्था जुटाने हेतु। कहाँ ये सम्भव हो पाता है कि प्रत्येक से मिल पायें। कितना विराट बना दिया है, हमारे आराध्य ने इस मिशन को।

पूरी ढाई-तीन घण्टे की सतना तक की हवाई यात्रा के दौरान परम वंदनीय माता जी के शब्द याद आते रहे। कौन जानता था। कि जैसा वे कह रही हैं सम्भवतः यह उनकी अन्तिम यात्रा ही है। कितना विलक्षण इसका आकार है। सचमुच जैसा तुम कहते हो हर ओर से धनुष के आकार का नजर आता है। जब कभी अपने आराध्य के साथ त्रेता के लीला संदोह में उन्हें सम्भवतः इस क्षेत्र में विचरण करना पड़ा होगा। तभी सम्भवतः इतने मणि मुक्त इस धरती ने शान्तिकुंज को स्थाई कार्य कर्ताओं एवं परिश्रमशील अगणित समयदानियों के रूप में दिये। जब सतना से काफिला पिण्डरा शक्तिपीठ की ओर आ रहा है। तब हमने अपने पूर्व के दो प्रवासों की स्मृति को ताजा करते हुए परम वंदनीय माता जी से पहाड़ी से नीचे उतरते समय गाड़ी रोककर ओंकार आकार के उस पर्वत के, जिसके आँचल में पिण्डरा स्थित था जहाँ के शक्तिपीठ की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु वे जा रहीं थी-दर्शन की तथा वहीं से दूर दिखाई दे रहे पावन कामदगिरि पर्वत के तथा आस-पास बसे अश्वमेध नगर के दर्शन की प्रार्थना की। वे उतरीं व उनने देखकर अपनी आन्तरिक प्रसन्नता इन शब्दों में व्यक्त की- 'प्रकृति ने इस क्षेत्र को कितना सुन्दर बनाया है। हिमालय तथा अमरकण्टक के बाद अब इस स्थान पर आकर मैं स्वयं को अपनी आराध्य सत्ता के अत्यन्त समीप आ रही हूँ। पिण्डरा शक्तिपीठ में माता जी उतरीं। उन्हें उस स्थान पर ले जाया गया जहाँ कभी स्वयं गुरुदेव भगवान् विराजे थे। उस तत्कालीन हवेली के एक-एक हिस्से को उनने अपनी पद रज द्वारा पवित्र किया था। इतिहास ने बारह वर्ष बाद उसी क्रम को दोहराया, परम वंदनीय माताजी ने उसी पावन स्थान पर नवनिर्मित हॉल में गायत्री माता की प्राण -प्रतिष्ठा पूज्यवर ने की थी व बारह वर्ष बाद उसी अंचल में जो कभी राष्ट्र के प्रति समर्पित शूरवीरों की जन्मस्थली रहा। बेटा शायद यह अंतिम प्राण-प्रतिष्ठा है। मैंने जयपुर में पहली प्राण-प्रतिष्ठा की थी। उसके बाद के क्रम में यह अब अन्तिम की है। कौन समझ सकता था, इन सब के पीछे छिपे गूढ अर्थों को। 16 अप्रैल को उनके कहे गये यह शब्द आज भी सतत् गुँजन करते रहते हैं। 16 से 20 अप्रैल की उनकी यह यात्रा ही नहीं मिशन की जीवन यात्रा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस अवधि में वे उन सभी स्थानों पर।

अपनी शारीरिक अशक्तता के बावजूद गयी जहाँ श्रीराम भाई लक्ष्मण के साथ कभी घनघोर जंगल में तपश्चर्या में लीन रहे थे। अज्ञातवास का एक बहुत बड़ा समय उनका यहीं कटा। उसी क्रम में गुप्त गोदावरी ले गये। वह चढ़ नहीं सकती थी। पर सतना, इलाहाबाद के परिजनों ने एक डोरी-सी बना दी थी। जिस पर बैठा कर अपने कन्धों पर लेकर हम उन्हें अन्दर ले गये। पत्थरों की नक्काशी, गुफा का सौन्दर्य, गुप्त गोदावरी का स्रोत आदि सब देखकर वह अभिभूत थीं, किन्तु उनकी आँखों में इसलिए कि वे नहीं चाहती थी इस तरह लोग उन्हें कन्धे पर उठाकर स्वयं कष्ट सहकर ये सब करें। हम सब की आँखों में इसलिए आँसू थे क्योंकि उठाते समय ही उनने एक वाक्य कह दिया- 'अब उठा तो लिया है ऐसे ही कन्धों पर सीधे अपने आराध्य के पास चली जाऊँगी।'

यही हुआ इसके पश्चात् 19 सितम्बर को हम उनकी पार्थिव काया को अपने कन्धों पर उठाकर शान्तिकुंज आवास से सजल-श्रद्धा प्रखर-प्रज्ञा जब ले जा रहे थे तब यही सब कुछ याद आ रहा था। कैसी अलौकिक होती है लीला पुरुषों की जीवन यात्रा की एक एक घटनाएँ। यदि चित्रकूट क्षेत्र के अंचल से सभी जिलों के अतिरिक्त पूरे भारत के विश्व के परिजन जो अश्वमेधिक पुरुषार्थों में जुड़कर सौभाग्यशाली बन गये, अपना इस धरती पर आना सार्थक सफल बनाना चाहते हैं, सुयश बनाना चाहते हैं तो एक ही पुकार उस मातृसत्ता की है कि 'श्रवण कुमार की तरह मुझे व मेरी गुरु सत्ता को घर-घर पहुँचाओ। घर-घर तक नूतन चेतना का संदेश पहुँचाओ। कर दो आलोकित युग चेतना के प्रकाश से हिमालय से विंध्याचल व विंध्याचल से सतपुड़ा-दण्डकारण्य एवं अरावली से कन्याकुमारी तक के हर क्षेत्र को, इन पावन सरिताओं कि हर बूँद को व पूरे भारत भूमि को सांस्कृतिक दासता से मुक्ति दिला कर इन पुनः देव संस्कृति की चेतना से अनुप्राणित कर दो। सत-सत नमन है उस मातृसत्ता के चरणों में।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles






Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118