VigyapanSuchana

March 1982

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

एक महत्वपूर्ण सूचना− प्रज्ञा पुराण के संदर्भ में परिजनों में अभूतपूर्ण उत्साह उभर कर सामने आया है। प्रज्ञापुराण कथा आयोजकों की माँग और प्रज्ञापुराण सत्रों के प्रति परिजनों की उमंग देखते ही बनती है। प्रज्ञा पुराण प्रशिक्षण के दो सत्रों में अधिक स्वीकृतियाँ देने पर भी माँग पूरी नहीं की जा सकी हैं।

अस्तु एक नया 15 दिवसीय सत्र 19 मार्च से 2 अप्रैल की अवधि में रखने का निर्णय लेना पड़ा है। इस सत्र में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्रि भी पड़ रही है। इस प्रज्ञा पुराण सत्र में सम्मिलित होने वाले नवरात्रि साधना का लाभ भी ले सकेंगे। नवरात्रि साधना के लिये जाने वाले परिजन एक सप्ताह पहले आने की व्यवस्था कर सकें तो इस दुहरे लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान रहे इन सत्रों में परिवार सहित, दर्शन-आशीर्वाद के लिये आने वालों पर कड़ी रोक हैं।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles