VigyapanSuchana

February 1967

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

चुनाव में वोट किसे दें?

जन-प्रतिनिधि का व्यक्तिगत चरित्र एवं दृष्टिकोण उत्कृष्ट स्तर का होना चाहिए। ऐसे लोग ही किसी पार्टी को आदर्श उपस्थित कर सकने के लिए स्थिर रख सकते हैं। चरित्र की दृष्टि से गिरे हुए और विचारों की दृष्टि से अव्यवस्थित लोग जिस पार्टी में भी रहेंगे उसे कलंकित करेंगे। इसलिए हम वर्तमान चुनावों में किसे वोट दें, इसका निर्णय करते समय प्रत्याशी के चरित्र, निष्ठा एवं विचारशीलता पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए। पतित स्तर के व्यक्ति चाहे जिस प्रार्टी का लेबिल लगाकर आवें, वोट प्राप्त कर सकने के अधिकारी नहीं हो सकते। इस कसौटी पर खरे उतरने वाले उम्मेदारों को ही हमें वोट देना चाहिए।

*समाप्त*


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: