जीवन सूर्यकान्त मणि के समान

August 1963

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

महाप्राज्ञ का जब अन्तकाल निकट आया तो उसने अत्यन्त के द्वारा प्राप्त ‘सूर्यकान्त मणि’ अपने पुत्र सौमनस को दी और कहा- यह कामधेनु के समान मनोवाञ्छा प्रदान करने वाली है। इसको संभाल कर रखना। इससे तुम्हारी सब आवश्यकताएँ सहज में पूर्ण हो सकेंगी और तुम्हें कभी किसी चीज का अभाव नहीं हो सकेगा।

सौमनस ने मणि तो ले ली पर पिता के उपदेशों पर कुछ ध्यान नहीं दिया। रात्रि के समय दीपक के स्थान पर वह उसका उपयोग करने लगा। एक दिन उसकी प्रेयसी वेश्या ने उपहार में वह मणि माँगी और सौमनस ने उसे बिना किसी संकोच के दे डाला।

वेश्या ने कुछ समय बाद एक जौहरी के हाथ उसे बेच दिया और उस धन से शृंगार की सामग्री खरीद ली। जौहरी ने मणि की परीक्षा की और रासायनिक प्रयोगों द्वारा उसकी सहायता से बहुत-सा सोना बना लिया। इससे वह बड़ा वैभवशाली बन गया और अपना जीवन राजा-महाराजाओं की तरह व्यतीत करने लगा। अनेक दीन-दुखियों की भी उसने उस स्वर्ग राशि से बहुत सहायता की।

आनन्द ने अपने शिष्य विद्रुध को यह कथा सुनाते हुये कहा- वत्स। यह जीवन सूर्यकान्त मणि के समान है। इसका सदुपयोग करना कोई-कोई पारखी जौहरी ही जानते हैं, अन्यथा सौमनस और गणिका की तरह उसे कौड़ी मोल गँवा देने वाले ही बहुत होते हैं।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles