VigyapanSuchana

July 1981

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

गायत्री तीर्थ का शुभारम्भ इसी वर्ष 29 सितंबर-अश्विन नवरात्रि के प्रथम दिन से हो रहा है। अभी एक-एक मास के और दस-दस दिन के दुहरे सत्र चलते रहने की व्यवस्था बनाई गयी है।

हर पहली तारीख से तीस तक मासिक साधना और एक से दस तक, ग्यारह से बीस तक और इक्कीस से तीस तक दस-दस दिवसीय साधना का समय निर्धारित रहेगा।

अपवाद केवल इसी बार है। अश्विन नवरात्रि 29 सितम्बर से आरम्भ होने के कारण, इस अवसर पर एक मास वाले तथा दस दिन वाले दोनों ही सत्र दो दिन पूर्व आरम्भ किये जा रहे हैं। जिन्हें आना हो आवेदन-पत्र पूर्व भेजकर पूर्व स्वीकृति प्राप्त करलें।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles