मेरा सर्वोपरि उपहार

February 1968

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

मेरा सर्वोपरि उपहार-

आइजन हावर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गये। उपलक्ष्य में उन्हें देश-भर से लाखों उपहार मिले। इन उपहारों में एक मामूली झाड़ू भी थी। भेजने वाले ने लिखा था, “आपने अपने भाषण में कहा था कि यदि मैं चुन गया तो मेरा काम राज्यतन्त्र में व्याप्त गन्दगी को साफ करना होगा। मुझे विश्वास है कि मेरा यह नन्हा-सा उपहार आपको सदा आपके उस वचन की याद दिलाता रहेगा।” इन उपहारों की प्रदर्शिनी का उद्घाटन करते हुए, राष्ट्रपति ने उस झाड़ू को ऊँचा उठाते हुये कहा- यही है मेरा सर्वोत्तम उपहार! इसमें देश की आत्मा ने मुझसे सीधी बात-चीत की है।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles