VigyapanSuchana

September 1959

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

गायत्री तपोभूमि द्वारा प्रकाशित अन्य पत्रिकाएँ

‘अखण्ड-ज्योति’ के अतिरिक्त गायत्री तपोभूमि द्वारा दो अन्य पत्रिकाएँ प्रकाशित होती हैं—’जीवन यज्ञ’ (पाक्षिक) और ‘गायत्री परिवार पत्रिका’।

‘जीवन यज्ञ’ का पहला सामाजिक अंक होता है, जिसमें सामाजिक बुराइयों (दहेज, पशुबलि, मृत्युभोज बाल-विवाह, माँसाहार, नशे, जुआ सट्टा, अंधविश्वास, परिवार नियोजन, अश्लीलता आदि) स्वास्थ्य, नारी, बच्चों, रामायण, घरेलू समस्याओं, नैतिकता, जीवन को यज्ञमय व श्रेष्ठ बनाने संबंधी लेख छपते हैं। ‘जीवन यज्ञ’ का दूसरा धर्मकथाँक होता है जिसमें सत्य, प्रेम, न्याय, दया, सदाचार, संयम, सादगी, कर्तव्य पालन, ज्ञान, सेवा, अहिंसा, विवेक आदि श्रेष्ठ गुणों संबंधी शिक्षाप्रद कथाएँ आती हैं। ‘गायत्री परिवार पत्रिका’ (मासिक) अ0 भा0 गायत्री परिवार की शाखाओं की गतिविधियों का समाचार पत्र है जिसमें शाखाओं द्वारा किये गए यज्ञ, सम्मेलन आदि आयोजनों के समाचार, तपोभूमि के प्रकारात्मक आदेश, नैतिक व साँस्कृतिक पुनरुत्थान के क्रियात्मक उपाय, कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों के समाधान संबंधी लेख प्रकाशित होते हैं। यदि आपने इन्हें अभी तक न देखा हो तो नमूने की कापी मुफ्त मँगाइए। जीवन यज्ञ का वार्षिक मूल्य 6) और परिवार पत्रिका का 3) मात्र

*समाप्त*


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: