कुरान की शिक्षा

February 1943

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

(बन्दों के साथ नर्मी से पेश आओ)

रहमान के बन्दे तो वह हैं तो जमीन पर दीनता के साथ चलें ओर, जब जाहिल उनसे जहालत की बातें करने लगें तो उनको सलाम करें।

- सूरे फुर्कान

अगर तुम किसी की मदद न कर सको तो झिड़को मत, नर्मी से समझा दो।

- सूरे वनी इस्त्राईल

लोगों से बेरुखी के साथ न बोलो और न जमीन पर इतरा कर चलो। अपनी चाल सीधी रखो और धीरे से बोलो, क्योंकि आवाजों में बुरी से बुरी आवाज गधों की होती है।

- सूरे लुकमान


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: