VigyapanSuchana

January 1944

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

पाठकों को आवश्यक सूचनाएं।

1. सादा लिफाफे में टिकट आदि भूल कर भी न भेजना चाहिए ऐसे लिफाफे प्रायः रास्ते में ही खुल जाते या गायब हो जाते हैं। लिफाफे में टिकट आदि भेजना डाकखाने के कानून के खिलाफ एवं एक प्रकार की चोरी है पोस्टल आर्डर या चैक, रुपया पैसा मनीआर्डर, बीमा द्वारा ही भेजना चाहिए?

2. सादा पैकिट से पुस्तकें नहीं भेजी जाती। क्योंकि ऐसे पैकेटों के पहुँच जाने की जिम्मेदारी नहीं है। इसलिए एक दो पुस्तकें मँगाने वालों को रजिस्ट्री खर्च के लिए पाँच आने भी मूल्य के साथ ही जोड़ कर भेजने चाहिए।

3. कम से कम आठ पुस्तकें लेने पर डाक खर्च हम लगा देते हैं। कम पुस्तकें लेने पर रजिस्ट्री डाक खर्च खरीदार को देना होगा।

4. अपना पूरा पता और ग्राहक नम्बर हर पत्र के साथ अवश्य लिखना चाहिए।

-मैनेजर -’अखंड ज्योति’


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: