धूम्रपान के दुष्परिणाम (kahani)

November 1974

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

धूम्रपान के दुष्परिणामों की चर्चा अमेरिका में बहुत दिनों से चल रही है और जनसाधारण को सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर यह बताया जाता रहा है कि इस कुटेव से केन्सर, हृदय रोग, श्वाँस रोग आदि अनेकों व्याधियाँ पीछे पड़ती हैं। अब धूम्रपान विरोधियों को तम्बाकू न पीने का एक नया लाभ और घोषित करने के लिए मिल गया है। प्रसिद्ध अभिनेता टोनोकर्टिस ने ढलती आयु में एक युवती नर्तकी लेस्ली एलोन के साथ तीसरा विवाह रचाया है। इस नव–दंपत्ति का कहना हे कि तम्बाकू न पीने वालों में प्रणय पौरुष दीर्घकाल तक अक्षुण्ण रहता है जबकि तम्बाकू पीने वाले उसे समय से पहले ही खो चुकते हैं।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles