Quotation

January 1971

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

-सभ्यता का प्रारम्भ कब से हुआ ? तब से जब मनुष्य ने पहली बार जमीन को अर्थ पूर्ण दृष्टि से कुरेदा और उनमें बीज बोये।

-धर्म का उद्भव कहाँ से हुआ ? जब मनुष्य ने अपने बोये बीजों पर बादलों को जल बरसाते और सूरज को गरमी देते देखा।

-कला का जन्म कैसे हुआ ? जब बोये बीजों के फलित होने पर मनुष्य के मन में कृतज्ञता उपजी। जब उसने धरती, बादल और सूरज का भाव-विभोर होकर अभिवन्दन किया।

-दर्शन की उपज का क्या कारण था ? जब मनुष्य ने अपना उपार्जन आवश्यकता से अधिक मात्रा में खाया और अपच की पीड़ा को झुठलाने के लिए दिमाग को कसरत कराने की तरकीब ढूँढ़ निकाली।

-खलील जिवान


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles