गीत संजीवनी-12

सखी आज गोकुल

<<   |   <   | |   >   |   >>
सखी आज गोकुल में जन्मे कन्हाई।
चलो नन्द बाबा को देंगे बधाई॥

भादौं का महिना घटा काली काली।
उस पर बदरिया घुमर घिर आई॥
नाचेंगे गायेंगे दे देके ताली।

महफिल में बाँटेंगे सबको मिठाई॥
बड़े भाग्य है नन्द रानी के बहना।
बुढ़ापे में मालिक ने की है सुनाई॥

<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: