असफल आराधना

August 1947

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

(ले.- श्री राजेश)

प्रतिमा तुम, प्रेम-पुजारी हूँ मैं तुम सागर, एक हिलोर हूँ मैं।

तुम हो रधि, मैं प्रिय, पंकज हूँ तुम हो शुद्धि चन्द्र चकोर हूँ मैं॥

तुम दीपक, मैं परवाना बना, तुम हो घन-श्याम तो मोर हूँ मैं।

नयनों में तुम्हारी ही मूर्ति रही रहा देख तुम्हारी ही ओर हूँ मैं॥

जग में, मग में बिखराया हुआ, पग में चुभता हुआ शूल हूँ मैं।

बढ़ती ही गई न मुलाई, वह भूली हुई लघु भूल हूँ मैं॥

दुनिया की विनोद क्रिया के लिये बरबाद किया हुआ फूल हूँ मैं।

सबने मुझको ठुकराया सदा, अब आपके पैर की धूल हूँ मैं॥

कर चाहता था पर तूलिका से कभी चित्र तुम्हारा बना न सका।

स्वर चाहता किन्तु तुम्हारे लिए कभी गीत मनोहर गा न सका॥

नयनों में बसा न सका तुमको, तुम में अपने को मिला न सका।

बस शोक यही है मुझे कि कभी किसी भाँति तुम्हें अपना न सका॥

सब भाँति निराश था जीवन से, दुख के झटके सहते, सहते।

तुम सीख गये नभ में उड़ना, धरती पर ही रहते, रहते॥

मुझको भी बुलाओ या आओ यहाँ मुँह सूख गया कहते, कहते।

मिलती रही किन्तु तुम्हारे लिये, वसुधा की सुधा ठुकराता रहा॥

सुख की, दुख की परवाह न की, कभी आइ न की, मुसकाता रहा।

स्वजनों ने, समाज ने त्याग दिया पर गीत तुम्हारे गाता रहा॥

स्वजनों ने, समाज ने त्याग दिया पर गीत तुम्हारे ही गाता रहा।

तुम क्यों ठुकराते हो, जीवन में सब ठौर तो ठोकरें खाता रहा॥

दुनिया कुछ भी समझे पर मैं सकता निज राह न त्याग कभी।

यह जान के जीवित हूँ जग में, फिर आयेगा स्वर्ण विहाग कभी॥

घटता न वियोग व्यथा भय से कवि के डर का अनुराग कभी।

यदि स्नेह न दो तो दबी रहेगी, बुझती नहीं प्रेम की आग कभी॥

*समाप्त*


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: