VigyapanSuchana

August 1966

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

आश्विन नवरात्रि और साधना शिविर-

आश्विन की नवरात्रि ता. 15 अक्टूबर शनिवार से प्रारम्भ होकर ता. 23 अक्टूबर रविवार तक चलेगी। इन 9 दिनों में जिनसे बन पड़े 24 हजार गायत्री पुरश्चरण करना चाहिए। साधना की दृष्टि से नवरात्रि का समय बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इन दिनों जो लोग गायत्री तपोभूमि में आना चाहें वे इस सिद्ध पीठ में रहकर अपनी साधना को विशेष फलवती बना सकते है। इन्हीं दिनों 9 दिन का एक छोटा शिविर भी होगा। जिसमें ज्येष्ठ शिविर में कही गई और सिखाई गई सभी महत्वपूर्ण बातें सिखा समझा दी जायेंगी। जिनका ज्येष्ठ शिविर में आना न हो सका वे इस अवसर पर आ सकते हैं। आने वालों को पहले से स्वीकृति प्राप्त कर लेनी चाहिए। बिना स्वीकृति के अन्य शिविरों की भाँति इस अवसर पर भी प्रवेश नहीं मिलेगा।


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here: