जिज्ञासा (Kavita)

December 1953

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

मेरे मन में है, एक चुभन, ‘मैं क्या हूँ?’ मेरे मन में है, एक जलन ‘मैं क्या हूँ?,

मैं देख रहा हूँ, अगर मर रहा देखो- मेरे मन में है, एक तपन, ‘मैं क्या हूँ?’

मैं पास पास दिन-रात रहूँ, ‘क्या जानूँ?’ मैं कूल पास सरि-सरिस बहूँ, ‘क्या जानू?’

मैं मूल समीप वितान लताओं का हूँ- मैं पुण्य-पास सुख-वास बहूँ, ‘क्या जानू?’

है एक पेड़ के वासी, दोनों प्राणी। हैं एक नाम के नामी दोनों प्राणी॥

हैं एक, मगर अन्तर है थोड़ा सा ही- है अन्तरीय महदन्तर की आधानी॥

मैं जानूँ - तू हो जावे मैं ‘क्या जानूं?’ मैं मानूँ- तू हो जावे मैं ‘क्या जानूं?’

मेरी चिर-साध जभी हो जावे पूरी। मैं पाऊँ तू, ‘तू मैं, फिर ‘मैं, क्या जानूं?’


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118