अरमान

March 1961

Read Scan Version
<<   |   <  | |   >   |   >>

जल हूँ छलकूँगा जी भर, गागर की परवाह करूँ क्या ?
गागर फूट गई तो प्यासे अधरों पर ही रूक जाऊँगा ।

बन जाता है नीर भँवर का जिससे नहीं बहा जाता है ।
भय से प्रेरित होकर रूकना संयम नहीं कहा जाता है ।
स्वर हूँ मैं गूँजूगा जी भर, वंशी की परवाह करूँ क्या -
वंशी टूट गई तो वाणी के रन्ध्रों पर झुक जाऊँग ।

एकाकी को नहीं जरूरत जो मुझ को आवाज लगाए;
बस इतना काफी है जब-तब यह सूनेपन से घबराए;
मन हूँ मैं विचरूँगा घर-घर, तन की मैं परवाह करूँ क्या-
तन न रहेगा तो धरती का ऋण हूँ आखिर चुक जाऊँगा।

जिस में गंध अधिक होती है उसको पहले तोडा़ जाता;
जिस में रस ज्यादा होता है - उसको और निचोडा़ जाता;
सौरभ हूँ महकूँगा जी भर, उपवन की परवाह करूँ क्या-
उपवन रूठ गया तो सब के, दरवाजों से टकराऊँगा।

-रामावत्तार त्यागी


<<   |   <  | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118