Quotation

February 1957

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

वृहद् यज्ञों के लिए असाधारण उत्साह

असुरता से लड़ने और देवत्व को विजयी बनाने के लिए धर्म प्रेमी आत्माओं में इन दिनों उत्साह लहरें मार रहा है। सामूहिक बड़े-बड़े यज्ञों की तैयारी में कितने ही सत्पुरुष अपने-अपने क्षेत्रों में जुटे हुए हैं। इन्हीं दिनों कई बड़े-बड़े यज्ञों की योजना सुनिश्चित हो चुकी है।

1- बसन्त पंचमी के अवसर पर पलायथा (राजस्थान) में 9 कुण्डों का यज्ञ, ता. 4, 5, 6 फरवरी को होगा।

2- पीपलदा (कोटा) में माघसुदी 15 के अवसर पर 25 कुण्डों का विशालकाय यज्ञ होगा, कार्यकर्ता गण व्यवस्था में दिन−रात एक कर रहे हैं।

3- माकडौन (उज्जैन) में 25 कुण्डों का गायत्री यज्ञ चैत्र सुदी 15 को होगा। तैयारियाँ की जा रही हैं।

4- शामगढ़ के श्री स्वामी सच्चिदानन्द जी महाराज वैशाख की सोमवती अमावस्या को 25 कुण्डों का यज्ञ आयोजन कर रहे हैं।

धुरट (जालौन), साँगौद (राजस्थान), पटुवा (खीरी), आरंग (रायपुर), बड़ेसरा (अलीगढ़), बरेली, शाहजहाँपुर, मोरबी (गुजरात) आदि कितने ही स्थानों में बड़े-बड़े यज्ञ होने निश्चित हैं। इनकी तारीखें ही तय होनी बाकी हैं।

==================================


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles