गायत्री परिवार की उत्साहवर्धक प्रगति

February 1957

Read Scan Version
<<   |   <   | |   >   |   >>

इस मास निम्नलिखित स्थानों पर गायत्री परिवार की शाखाएं स्थापित हुई हैं।

सिरसी (खीरी), महबूबाबाद (बारंगल), बंजरिया (खीरी), शेखनपुरवा (लखीमपुर खीरी), रनायल (शाजापुर), इमलिया (बिजनौर), रेउरी (सीतापुर), चाँचौड़ा (गुना), लखनपुर (दरभंगा), पलासी (पुर्णिया), बाय (सीकर), बिजनौर (उ.प्र.), हरगनपुर (बिजनौर), लसुडिया (शाजापुर), लामटा (बालाघाट), फुलवरिया (चम्पारन), कैमोर (जबलपुर), फल्यापुर (निमाड़), कनगेटी (मन्दसौर), चितई (अल्मोड़ा), सालेचौका रोड (नरसिंहपुर), कोटवाडा (निमाड़) ध्रागंध्रा (सौराष्ट्र), प्रमोदकुँज घुमनी (बहरायच), ललितपुर (झाँसी), छींच (बाँसवाड़ा), पतरा (कानपुर), बोरलाय (निमाड़), माँदला (होशंगाबाद), टीकमगढ़ (वि.प्र.), हरीगढ़ (झालावाड़), मंझिया (हरदोई), लश्कर (ग्वालियर), विक्रमपुर (बरेली), दलेतनगर (बरेली), सुन्दरी (बरेली), कोटा (राज.), राजपुर (निमाड़), जयपुर (राज.) नरयावली (सागर), बरहकुम्भा (पुर्णियाँ), बेसंडी (फतेहपुर), कनवास (कोटा), खुसरुपुर (पटना), नानपारा (बहरायच), गोगी (गुलवर्गा), डोडै (संथाल परगना), आकेली (मेडता सिटी), बागोद (निमाड़), मऊनाथ भंजन (आजमगढ़), पलसापारा (कालाहाँडी), नगला महासिंह (आगरा), चाँपा (बिलासपुर), मियाड़ा (कोटा), मच्छर गाँवा बाजार (चम्पारन), हसनापुर (खीरी), पिठौरा कलाँ (पीलीभीत), डूँडलोद (जयपुर), देवरी (विलासपुर), अरौल (कानपुर), ईसानगर (खीरी लखीमपुर), सीलवासा (सूरत), अहमदाबाद (गुजरात), सरसीवाँ (रायपुर)।

शाखाओं को सूचना

ता. 20 जनवरी को अबतक की स्थापित सभी शाखाओं को परिपत्रों का एक पार्सल भेजा गया है। जिसमें (1) “शाखाओं के लिए आवश्यक प्रेरणाएं” की एक विज्ञप्ति (2) ‘मासिक रिपोर्ट’ के चार फार्म, (3) ‘आज की सर्वोपरि आवश्यकता’ शीर्षक परिपत्र सदस्यों की संख्या जितने (4) ‘महिलाओं की साँस्कृतिक शिक्षा’ लेख विचारशील सज्जनों के लिए, भेजे गये हैं। यह पार्सल अब तक सभी शाखाओं में पहुँच चुके होंगे और उनका यथावत उपयोग हुआ होगा ऐसी आशा है। यदि डाक की गड़बड़ी में किसी शाखा का पार्सल न पहुँचा हो तो तुरन्त सूचना देकर वह सब फिर मँगा लें।

==================================


<<   |   <   | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:


Page Titles






Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118