सुसंस्कृत परिवार की पृष्ठभूमि

मानव- सभ्यता का जितना विकास वर्तमान समय में दिखलाई पड़ता है उसका अधिकांश श्रेय परिवार- प्रथा को ही दिया जा सकता है ।। जिस युग में मनुष्य बिना परिवार के एकाकी रहता था तब उसमें और अन्य पशुओं में बहुत थोड़ा ही अंतर था ।। परिवार बनाकर रहने के पश्चात उस पर स्त्री और बच्चों की सुरक्षा तथा पालन का जो उत्तरदायित्व आया, उसी से उसमें सामूहिकता तथा सहयोग की वृत्तियाँ उत्पन्न हुईं ।। इसी के द्वारा उसे स्वार्थ त्याग और समाज सेवा का पाठ पढ़ने को मिला, जिससे क्रमश: लोगों को संगठन और सहयोगपूर्वक काम करने का अभ्यास बढ़ता गया और मानव- समाज अन्य सब प्राणियों से श्रेष्ठ और सशक्त स्थिति में पहुँच सका ।। पर खेद है कि कुछ समय से हमारे देश में परिवार- संस्था में गिरावट आ रही है और लोग प्राचीन उच्च आदर्शों को भूलकर गलत मार्ग को अपना रहे हैं ।। त्याग, उदारता, स्नेह सहानुभुति की वृत्तियों में कमी आ रही है और परिवार के विभिन्न सदस्यों के बीच आपाधापी, मेल- जोल की कमी और मन: क्षेत्र में कटुता की वृद्धि हो रही है ।। यह स्थिति किसी दृष्टि से हितकर नहीं कही जा सकती ।। इस पुस्तक में पाठकों को इसी परिस्थिति का विवेचन मिलेगा और यह भी विदित होगा कि हम वर्तमान पारिवारिक दुर्दशा का निराकरण- सुधार किस प्रकार कर सकते हैं ।। इससे शिक्षा ग्रहण करके आप अपने कलह, कटुता और दुर्दशाग्रस्त परिवारों को सद्भावयुक्त और सुखी बना सकेंगे, इसमें संदेह नहीं ।।

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118