निराशा को पास न फटकने दें

निराशा को पास न फटकने दें जीने का आनन्द उत्साह से मिलेगा

अतुलित वैभव, अनन्त-धन और अगणित सुविधाओं के होते हुए भी निराश-व्यक्ति का जीवन इस संसार में भारतुल्य ही होता है । निराशा महा व्याधि है जो व्यक्ति की सम्पूर्ण आध्यात्मिक तथा मानसिक शक्तिओं को नष्ट करके रख देती है । आशा, उल्लास और उत्साह-विहीन जीवन में आनन्द नहीं आता । निराशा को शास्त्रों में पाप बताया गया है । जिससे स्वयं को आनन्द न मिले, औरों को भी कुछ प्रसन्नता न मिले उस निराशा से आखिर फायदा भी क्या हो सकता है ?

जिन शक्तियों से मनुष्य जीवन के निर्माण कार्य पूरे होते हैं. उत्साह उनमें प्रमुख है । इससे रचनात्मक प्रवृत्तियां जागती हैं और सफलता का मार्ग खुलता है । उत्साह के द्वारा स्वल्प साधन और बिगड़ी हुई परिस्थितियों में भी लोग आत्मोन्नति का मार्ग निकाल लेते हैं । बाल्मीकि-रामायण का एक सुभाषित है-

उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम् । सोत्साहस्थ त्रिलोकेषु न किञ्चिदपि दुर्लभम् । ।

अर्थात्- "हे आर्य! उत्साह में बड़ा बल होता है, उत्साह से बढ़कर अन्य कोई बल नहीं है । उत्साही व्यक्ति के लिये संसार में कोई वस्तु दुर्लभ नहीं है।" कार्य कैसा भी क्यों न हो उसे पूरा करने के लिये उत्साह जरूर चाहिये । निरुत्साहित होकर काम

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118