समग्र क्रान्ति हेतु युवाओं की तैयारी

वसंत आगमन के साथ प्रकृति अँगड़ाई लेकर उत्साह, उमंग और उल्लास प्रदर्शित करती है । वृक्षों की नवकलिकाएँ प्रस्फुटित होकर नवपल्लवों एवं पुष्पों से प्रकृति का श्रृंगार करती हैं । मानव-जीवन की अवधि भी शिशु बालक, किशोर, युवा, वयस्क, प्रौढ़ एवं वृद्ध अवस्थाओं में विभाजित की गई है । युवावस्था जीवन का वसंतकाल है । इस अवस्था में शारीरिक परिवर्तनों के साथ-साथ विचारों एवं भावनाओं में भी परिवर्तन दृष्टिगोचर होता है । परिवर्तन के ये क्षण भावी जीवन को सुधारने और बिगाड़ने दोनों का कार्यकर सकते हैं । इस संक्रमण काल में युवाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है, ताकि राष्ट्र की युवाशक्ति दिग्भ्रमित न हो । वह विध्वंस में न लगकर सृजन में लगे । यह पुस्तक इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगी और युवाशक्ति को युग के सृजन में नियोजित करेगी । आत्मीय पाठक बंधुओं से निवेदन है कि इस पुस्तक की अधिकाधिक प्रतियाँ मँगाकर युवा वर्ग में पहुँचायी जाएँ ।

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118