मूल्याँकन (kavita)

February 1961

Read Scan Version
<<   |   <  | |   >   |   >>

एक भी आँसू न क कर बेकार -
जाने कब समन्दर मांगने आजाय !

पास प्यासे के कुआँ आता नहीं है,
यह कहावत है, अमरवाणी नहीं है;
और जिसके पास देने को न कुछ भी -
एक भी ऐसा यहाँ प्राणी नहीं है ।
कर स्वयं हर गीत का श्रृंगार -
जाने देवता को कौन - सा भा जाय ?

चोट खा कर टूटते हैं सिर्फ दर्पण,
किन्तु आकृतियाँ कभी टूटी नहीं हैं;
आदमी से रूठ जाता है सभी कुछ-
हर समस्याएँ कभी रूठी नहीं हैं ।
हर छलकते अश्रु को कर प्यार -
जाने आत्मा को कौन नहला जाय ?

व्यर्थ है करना खुशामद रास्तों की,
काम अपने पांव ही आते सफर में
वह न ईश्वर के उठाए भी उठेगा -
जो स्वयं गिर जाय अपनी ही नजर में ।
हर लहर का कर प्रणय स्वीकार
जाने कौन तट के पास पहुँचा जाय ?

-रामावतार त्यागी


<<   |   <  | |   >   |   >>

Write Your Comments Here:







Warning: fopen(var/log/access.log): failed to open stream: Permission denied in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 113

Warning: fwrite() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 115

Warning: fclose() expects parameter 1 to be resource, boolean given in /opt/yajan-php/lib/11.0/php/io/file.php on line 118